पूर्व विधायक योगेश वर्मा बोले- मुनकाद अली व कोऑर्डिनेटरों ने खत्म कर दी बसपा पार्टी

बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक योगेश वर्मा और महापौर सुनीता वर्मा ने मंगलवार को जहां बसपा छोड़ने वालों की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं बसपा के कोऑर्डिनेटर और प्रदेश अध्यक्ष पर बसपा को खत्म करने का आरोप लगाया। वर्मा ने समाज और समर्थकों को हर समय साथ रहने का आश्वासन देते हुए जल्द ही आगे की रणनीति तय करने का एलान किया। इस दौरान योगेश वर्मा के समर्थन में ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक विजय यादव, सहित कई बसपा नेताओं ने भी पार्टी छोड़ने का एलान किया। 


 

दरअसल योगेश वर्मा और महापौर सुनीता वर्मा पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बसपा से निकाल दिया गया था। उसी दिन से इन दोनों के समर्थन में बसपा नेता और कार्यकर्ता लगातार इस्तीफे दे रहे हैं। मंगलवार को भी बेगमपुल स्थित एसजीएम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में योगेश वर्मा ने समर्थकों के सामने अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा कि हमने मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। समाज हित में मैं छह माह के लिए जेल में रहा, अत्याचार सहे। यह सब बसपा कोऑर्डिनेटरों को याद नहीं है, लेकिन मुझे और मेरे समर्थकों को सब याद है, इसी कारण बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता बसपा को अलविदा कह रहे हैं।