शादी के लिए लड़की की तलाश है तो रहें सावधान, फर्जी रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे फंसाती है लुटेरी दुल्हन

मेरठ में शादी कराने का ऐसा फर्जी रैकेट चल रहा है, जो न जाने कितने लोगों को अपने झांसे में फंसाकर ठगी कर चुका है। तलाकशुदा और विधवा महिलाओं की तरफ से वैवाहिक सूचना देकर ऐसे व्यक्तियों को ठगा जा रहा है, जिनकी शादी नहीं हो रही।


 

इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और युवती शामिल हैं। पूर्व में इसी गिरोह द्वारा एक महिला का नाम व पता बदलकर उसे दिल्ली निवासी व्यक्ति को 50 हजार रुपये में बेच दिया। 


एसएसपी ऑफिस पर की गई शिकायत में कहा गया कि तलाकशुदा व विधवा महिलाओं की ओर से अलग-अलग माध्यम से सूचना प्रकाशित कराई जा रही है। जिसमें इच्छुक व्यक्ति मेडिकल थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित कार्यालय में पहुंचते हैं, जो व्यक्ति शादी करने का इच्छुक होता है उसका नाम, पता, उम्र, व्यवसाय, नौकरी और जमीन के बारे में पूछा जाता है। जिसके बाद शादी करने वाले व्यक्ति से 5100 रुपये जमा कराए जाते हैं।