उन्नाव कांड की पीड़िता की बीती रात दिल्ली में मौत के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। मृत पीड़िता के परिवारीजनों को इंसाफ दिलाने के लिए एक ओर जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
इसके बाद कांग्रेसी विधानसभा के गेट नंबर एक पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कांग्रेस एमएलसी दीपक समेत अन्य कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं।
कांग्रेसी विधान भवन के सामने से हटकर जीपीओ गांधी प्रतिमा तक पहुंच गए।